हल्द्वानी:डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में अपराध समीक्षा के साथ ही लंबित पड़े विवेचनाओं को जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए.
मीडिया से बात करते हुए अशोक कुमार ने बताया कि अपराधियों से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस के पास पर्याप्त संसाधन हैं. राज्य के अंदर किसी भी तरह से अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए जल्द कुमाऊं में भी एक साइबर थाना खोलने की तैयारी की जा रही है. हल्द्वानी या पंतनगर में नया साइबर थाना खुल सकता है.