उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DFO बलवंत शाही ने चौकियों का किया औचक निरीक्षण, 7 फील्ड कर्मचारियों का रोका वेतन - Surprise inspection of DFO Balwant Singh Shahi

वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ने बीती देर रात चौकियों का औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान 7 फील्ड कर्मचारी मौके से नदारद दिखे. इन कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है.

dfo-balwant-singh-shahi-did-a-surprise-inspection-of-the-posts
DFO बलवंत सिंह शाही ने चौकियों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Oct 1, 2021, 5:51 PM IST

रामनगर: वन विभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वन अधिकारी ने बीती रात चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान 7 वन विभाग के कर्मचारी नदारद दिखे. जिसके बाद डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने सातों कर्मचारियों की सैलरी रोकने के निर्देश दिये हैं.

बता दें कि देर रात वन विभाग तराई पश्चिमी के डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने वन विभाग की चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान बैलपड़ाव, बन्नाखेड़ा बाजपुर आदि चौकियों में सात वन कर्मचारी नदारद दिखे. इस कार्रवाई में उनके साथ एसडीओ रामनगर शिशुपाल रावत एवं वन सुरक्षा बल प्रभारी अभिलाषा सक्सेना उपस्थित थे.

7 फील्ड कर्मचारियों का रोका वेतन

पढ़ें-कहां है भव्य सैनिक स्कूल, पीठसैंण की जनता से माफी मांगें रक्षा मंत्री : गोदियाल

आकस्मिक निरीक्षण में अलग-अलग चौकियों से 7 फील्ड कर्मचारी मुख्यालय से नदारद मिले. जिनका वेतन रोकने के आदेश डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने दे दिये हैं. साथ ही डीएफओ द्वारा इन फील्ड कर्मचारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.

पढ़ें-कोटद्वार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की पुण्यतिथि पर गढ़वाल मैराथन का आयोजन

साथ ही देर रात वन प्रभाग तराई पश्चिमी को सूचना मिली कि बन्नाखेड़ा रेंज में चूनाखान नाले में अवैध खनन कर ले जाया जा रहा है. जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करते चार डंपरों को पकड़ा है. ड्राइवर भागने में कामयाब हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details