उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में जन्माष्टमी की धूम, मां नयना देवी और राधा-कृष्ण के दर्शन कर रहे सैलानी - नैनीताल में पर्यटक मां नयना देवी के दर्शन

उत्तराखंड में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. देश के कोने-कोने से पहुंचे पर्यटक भी नैनीताल में मां नयना देवी मंदिर में स्थित राधा-कृष्ण के दर्शन कर जन्माष्टमी मना रहे हैं.

janmashtami
जन्माष्टमी

By

Published : Aug 30, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 4:24 PM IST

नैनीताल/रामनगरः देशभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. नैनीताल में भी जन्माष्टमी के मौके पर मां नयना देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. जहां स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी मां नयना देवी और राधा-कृष्ण के दर्शन कर रहे हैं. उधर, रामनगर में भी जन्माष्टमी पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वर्चुअली प्रस्तुतियां दी.

नैनीताल घूमने पहुंची दिल्ली की पर्यटक मैत्रेई का कहना है उनकी राधा-कृष्ण में अपार आस्था है. जिस वजह से हर साल जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में जाकर माथा टेकती हैं. इस बार उन्हें नैनीताल में मां नयना देवी के मंदिर में स्थित राधा-कृष्ण के मंदिर पर पूजा-अर्चना कर माथा टेकने का मौका मिला. जिस वजह से वो काफी खुश हैं.

जन्माष्टमी की धूम.

ये भी पढ़ेंःद्वारिका डूबने के बाद देवभूमि के इस स्थान पर अवतरित हुए थे भगवान श्रीकृष्ण

वहीं, मथुरा से नैनीताल घूमने पहुंची पर्यटक प्रेरणा और पूजा बताती हैं कि वो हर साल कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में रहती थी, लेकिन इस बार उनके परिवार ने नैनीताल घूमने का प्लान बनाया. इसी कड़ी में उन्होंने नैनीताल स्थित मां नयना देवी के मंदिर में राधा कृष्ण के दर्शन किए. उन्होंने कहा कि नैनीताल में भी उन्हें मथुरा के जैसा ही एहसास हुआ. साथ ही उन्होंने नैनीताल की वादियों की खूबसूरती और मौसम की जमकर तारीफ भी की.

रामनगर में जन्माष्टमी की धूम.

ये भी पढ़ेंःजन्माष्टमी पर कैसे करें भगवान श्री कृष्ण की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

रामनगर में वर्चुअली प्रस्तुतियांः कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर रामनगर में बच्चों ने घर से ही वर्चुअल तरीके से राधे-कृष्ण के भजनों में सुंदर प्रस्तुतियां दीं. बता दें कि हर साल स्कूलों में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता था. स्कूलों में कई प्रतियोगिताएं भी कराई जाती थी. जिसमें बच्चे राधा-कृष्ण बनकर अपनी सुंदर प्रस्तुतियां देते थे, लेकिन इस बार कोविड के चलते स्कूल बंद हैं. ऐसे में बच्चे वर्चुअल तरीके से स्कूलों में अपने कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दे रहे हैं.

Last Updated : Aug 30, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details