हल्द्वानीः शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है. नगर के सभी देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के आने का क्रम प्रारंभ हो गया. प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना के साथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. श्रद्धालु मंदिर पहुंच अपने परिवार की सुख शांति की कामना कर रहे हैं. कुमाऊं के सबसे बड़े अष्टभुजा महालक्ष्मी मंदिर, अवंतिका शक्तिपीठ, शीतला मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. जहां लोग मां भगवती का दर्शन कर रहे हैं.
शारदीय नवरात्र पर्व का शुभारंभ शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन घटस्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत हो गई है. वहीं लोग घरों में कलश स्थापना कर नौ दिनों तक मां भगवती की आराधना करने की तैयारी कर रहे हैं. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पहुंच मां भगवती का गुणगान कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: प्रधान पद के 22 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 7 प्रत्याशियों ने नाम लिए वापस
कई मंदिरों में मां दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की जा रही है तो वहीं कई जगह पर कलश यात्रा का भी आयोजन किया जा रहा है. कुमाऊ के सबसे बड़े मंदिर अष्टभुजा महालक्ष्मी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है.
श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन कर मां भगवती का आराधना कर रहे हैं. मंदिर के महामंडलेश्वर सोमेश्वर महाराज का कहना है कि प्रथम दिन शैलपुत्री की पूजा के साथ नवरात्रि का आगाज हो गया है. इस बार नवरात्र पूरे 9 दिनों तक चलेगा. मां भगवती की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से मनोकामना पूर्ण होती है .
मंदिर के महामंडलेश्वर सोमेश्वर महाराज ने बताया कि महालक्ष्मी मंदिर में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जो मां भगवती से मनोकामना कर सुख-शांति की प्राप्ति करते हैं.