हल्द्नानी: भारत के कई मंदिरों की संपत्ति और सालाना कमाई कई देशों की जीडीपी से ज्यादा है. ऐसे ही एक मंदिर हैं माता वैष्णो देवी का. विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पिछले 20 सालों में इतना चढ़ावा चढ़ाया कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.
RTI से मिली चढ़ावे की जानकारी. हल्द्वानी के आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सोने-चांदी और अन्य चढ़ावे को लेकर जानकारी मांगी थी. मंदिर की तरफ से बताया गया कि वैष्णो देवी मंदिर में पिछले 20 सालों में 1800 किलो सोना, 4700 किलो चांदी के अलावा दो हजार करोड़ रुपए का चढ़ावा आया है.
20 सालों में वैष्णो देवी मंदिर को मिला करोड़ों का दान. पढ़ें-चारधाम यात्रा के दौरान अब श्रद्धालुओं की गाइड बनेगी पुलिस
आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में बताया गया कि हर साल देश व दुनिया से लाखों की संख्या में मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु माता के दरबार में जाते हैं.
RTI से मिली चढ़ावे की जानकारी. हालांकि, पिछले साल 2020 में कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी गिरावट आई थी जबकि 2011 और 2012 में सबसे अधिक श्रद्धालु माता वैष्णों देवी के दरबार में पहुंचे थे. पिछले साल केवल 17 लाख लोगों ने मां वैष्णो देवी के दर्शन किए थे, जबकि अमूमन प्रति वर्ष यह संख्या एक करोड़ के आस पास रहती है.
बीते सालों में दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा. गौरतलब है कि वैष्णो देवी मंदिर दुनिया के प्रतिष्ठित हिंदू मंदिरों में से एक है और 1986 में पहली बार इसे श्राइन बोर्ड बनाया गया था. तब से ही श्राइन बोर्ड मंदिर में प्रबंधन की व्यवस्था संभाल रहा है.