रामनगर:बालाजी मंदिर में थर्टी फर्स्ट की शाम से ही भक्तों का जमवाड़ा लगना शुरू हो गया है. दूर- दराज से लोग मंदिर में भजन संध्या करने के लिए पहुंच रहे है. ऐसा विश्वास है कि बालाजी मंदिर से नए साल में मत्था टेकने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं.
बता दें कि सिद्ध पीठ श्री बालाजी मंदिर में पिछले 15 सालों से थर्टी फर्स्ट दिसंबर की शाम से भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू होता है. नए साल के शुरू होने तक यह भजन चलता है. भजन संध्या में भक्तगण बंदायू, मेरठ, मुरादाबाद आदि दूर-दूर जगहों से चलकर बालाजी मंदिर पहुंच रहे हैं.