उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर संयुक्त चिकित्सायल में सुविधाओं का टोटा, देवभूमि विकास मंच ने किया प्रदर्शन

सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल किए जाने की मांग को लेकर देवभूमि विकास मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने रामनगर में अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया.

ramnagar news
ramnagar news

By

Published : Jan 30, 2021, 8:31 PM IST

रामनगरःनगर के संयुक्त चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं बहाल किए जाने की मांग को लेकर देव भूमि विकास मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों के लोगों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से जनहित में मांगों को पूरा करने की मांग की.

अस्पताल के बाहर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने को लेकर इस अस्पताल को शर्तों तहत पीपीपी मोड पर दिया था, लेकिन पीपीपी मोड पर जाने के बाद जो सुविधाएं मरीजों को मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पा रही है. जिस को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किए जा चुके हैं.

पढ़ेंः शिव सर्किट से जुड़ेंगे उत्तराखंड के 24 मंदिर, विष्णु सर्किट भी हो रहा तैयार

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार ने कुछ मांगें उनकी पूरी कर दी है. लेकिन अभी भी चिकित्सालय में सीटी स्कैन व वेंटीलेटर सुविधा शुरू न होने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार व पीपीपी मोड के तहत संचालकों से इन मामलों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है. यदि मांगें पूरी नहीं की गई तो आंदोलन की अग्रिम रणनीति तैयार करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details