नैनीताल:भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन पर भी कोरोना का असर साफ देखा जा रहा है. भले ही बाजार अभी से राखी के त्योहार को लेकर पूरी तरह तैयार बैठे हैं लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. इसके साथ ही भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद का असर चीनी राखियों पर देखने को मिल रहा है.
राखी के त्योहार पर हर साल की तरह बाजारों में रौनक देखने को नहीं मिल रही है. ग्राहकों की कमी के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है, जिस वजह से कारोबारियों में निराशा छाई है. इक्का-दुक्का लोग ही बाजारों का रुख कर रहे हैं, और राखी खरीद रहे हैं.