हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव का एक साल से कम का समय बचा हुआ है. दोनों पार्टियां चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटी हुई हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार करनी शुरू कर दी है. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है.
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर लगाया विराम, कही ये बात - Kumaon Politics News
कांग्रेस में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. कुमाऊं मंडल में कई नेताओं के नामों पर कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं खटीमा विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर स्थिति साफ कर दी है. साथ ही कहा कि पार्टी जिसे टिकट देगी, कार्यकर्ता उसे जिताने के लिए कार्य करेंगे.
लोकसभा चुनाव से पूर्व संभावित प्रत्याशियों के चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. भाजपा से जहां किच्छा से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुके हैं. वहीं खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से कांग्रेस से चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं. चर्चा है कि उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी जो प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 2022 विधानसभा चुनाव में खटीमा से चुनाव हार चुके हैं, उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की पूरी संभावना और चर्चा बनी हुई है. भुवन कापड़ी का उधम सिंह नगर के तराई के क्षेत्र में घर है. जबकि नैनीताल जनपद में उनकी अच्छी पकड़ है. लेकिन भुवन कापड़ी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं पर विराम लगाया है.
पढ़ें-बिजली के बढ़े बिल और अवैध क्रशर पर गरम हुए हरदा, बोले- धामी राष्ट्रीय धाकड़ों में आ गए...बधाई !
भुवन कापड़ी का कहना है कि लोग चर्चा करते रहते हैं. जिसको भी पार्टी टिकट देगी कांग्रेस के कार्यकर्ता उसको पूरी ताकत से चुनाव में उतारेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है. चुनाव से पहले सभी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद ही टिकट दिया जाता है. जो भी प्रत्याशी मजबूत और जीतने योग्य होगा, उसको पार्टी टिकट देगी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे 5 साल चुनाव लड़ते रहना भारतीय जनता पार्टी का काम है. सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनाव में चले जाते हैं. जबकि उनकी जिम्मेदारी होती है कि सरकार चुनने के बाद वो जनता के काम करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अभी कोई चर्चा नहीं है. पार्टी संगठन ने अभी इस पर चर्चा भी शुरू नहीं की है. उन्होंने कहा कि उनके चुनाव लड़ने को लेकर कोई भी सच्चाई नहीं है.