हल्द्वानी: मानसून के मद्देनजर पानी के सड़कों पर ओवरफ्लो के खतरे को देखते हुए अभी से तैयारियां की जा रही हैं. इसके लिए पीडब्ल्यूडी, जल संस्थान और नगर निगम की संबंधित टीमें निरीक्षण कर नदी नालों की सफाई कर रही हैं. नैनीताल रोड पर कई सालों से बंद पड़े नाले को भी खोलने का काम किया जा रहा है.
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने कहा कि जल संस्थान की लाइनों के कारण इसमें मलबा फंस जाता है. इस कारण पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर आ जाता है. यह जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की है. उसकी जिम्मेदारी को देखते हुए काम तेज कर दिये गये हैं. उन्होंने कहा अब लोक निर्माण विभाग नैनीताल रोड पर कई सालों से बंद पड़े नाले को खोलने की कवायद में जुटा हुआ है. नाले को खोलने में इसलिए दिक्कत है आ रही है कि जल संस्थान की पानी की लाइन यहां से होकर गुजर रही हैं. जिसके चलते सारा मलबा आकर इस नाले पर इकट्ठा हो जाता है. पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगता है. लोक निर्माण विभाग को इस जगह पर क्रॉस ड्रेन का निर्माण करना है. जिससे बरसात का पानी पूरी तरीके से क्रॉस हो जाए और सड़कें जलमग्न ना हों.