हल्द्वानी/डोईवाला/खटीमा:सर्दी के मौसम के साथ कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, सोमवार रात से क्षेत्र में कोहरा छाया हुआ है. देर रात से हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखा जा रहा है. वहीं, कोहरे के चलते सड़कों पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं.
दो दिन पहले हुई बरसात के बाद ठंड बढ़ गई है. रात में पारा जहां 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है वहीं, कोहरे ने आम जनता की और मुसीबत बढ़ा दी है. देर रात से घने कोहरे के चलते जहां सड़कों पर वाहन रेंग कर चल रहे हैं वहीं, ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखा जा रहा है. काठगोदाम को आने वाली ट्रेन कोहरे के चलते काफी देरी से पहुंच रही है.
ये भी पढ़ें: फसाड लाइट से जगमगाएगी मसूरी, 280 लाख रुपए की योजना का शिलान्यास
कड़ाके की ठंड और कोहरे के चलते सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को हो रही है. फुटपाथ पर सोने वाले और पैदल चलने वाले राहगीर जहां ठंड से बेहाल हैं वहीं, अलाव के नाम पर नगर निगम केवल खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ रहा है.
जौलीग्रांट में भी उड़ानों पर कोहरे की मार