रामनगर: डेंगू मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को लेकर नगर पालिका प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बारिश के बाद जिले में मच्छरों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में डेंगू भी दबे पांव रामनगर में पैर पसार रहा है, जिसको देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में सफाई के साथ-साथ फॉगिंग की जा रही है.
कोरोना के साथ ही अब जिले में डेंगू का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. रामनगर में अब तक डेंगू के 3 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिए कमर कस ली है. आज नगर पालिका टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. लखनपुर चुंगी भवानीगंज, भरतपुर पुरी, इंदिरा कॉलोनी, कोटद्वार रोड और रामनगर के अन्य क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया.