उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: डेंगू मरीजों की बढ़ी संख्या, नगर पालिका अलर्ट

रामनगर में डेंगू के खतरे को देखते हुए पालिका अलर्ट मोड में आ गई है. रामनगर में अब तक डेंगू के 3 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिए कमर कस ली है. आज नगर पालिका टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में सफाई और फॉगिंग की गई.

रामनगर
डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ी

By

Published : Sep 3, 2020, 9:58 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 10:38 PM IST

रामनगर: डेंगू मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को लेकर नगर पालिका प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. बारिश के बाद जिले में मच्छरों की तादाद भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में डेंगू भी दबे पांव रामनगर में पैर पसार रहा है, जिसको देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र में सफाई के साथ-साथ फॉगिंग की जा रही है.

रामनगर में तीन डेंगू मरीज मिले.

कोरोना के साथ ही अब जिले में डेंगू का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. रामनगर में अब तक डेंगू के 3 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने डेंगू से निपटने के लिए कमर कस ली है. आज नगर पालिका टीम द्वारा पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. लखनपुर चुंगी भवानीगंज, भरतपुर पुरी, इंदिरा कॉलोनी, कोटद्वार रोड और रामनगर के अन्य क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया.

ये भी पढ़े:हल्द्वानी: सुमित हृदयेश और विधायक नवीन दुम्का कोरोना पॉजिटिव

वहीं, प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक नगर पालिका देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद रामनगर में सफाई की जा रही है. जिसमें नालियों की सफाई के साथ साथ मच्छर, लार्वा को खत्म करने के लिए फॉगिंग की जा रही है. यह सफाई अभियान पूरी टीम के साथ लगातार किया जा रहा है. ताकि डेंगू को फैलने से रोक जा सके.

Last Updated : Sep 3, 2020, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details