हल्द्वानी: राजधानी देहरादून के बाद हल्द्वानी में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है. हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में 2 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. जिसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. हालांकि दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है.
बता दें कि स्वास्थ्य महकमा अभी दिमागी बुखार के नियंत्रण से निपटा नहीं था कि डेंगू ने दस्तक दे दी है. कुमाऊं मंडल में दो लोगों में डेंगू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य महकमा और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीजों में एक मरीज हल्द्वानी और दूसरा रानीखेत का रहने वाला है. फिलहाल दोनों मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार है. डेंगू की दस्तक को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं.