हल्द्वानीःशहर में डेंगू बुखार नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है. लिहाजा अब लोगों को स्वास्थ विभाग और नगर निगम पर भरोसा नहीं रहा है कि डेंगू से नियंत्रण पा सकेंगे. नगर निगम डेंगू के खिलाफ फॉगिंग और छिड़काव आदि की बेहतर व्यवस्था नहीं कर रहा है. लिहाजा हल्द्वानी मंडी क्षेत्र के फल आढ़ती व्यापारियों ने प्रशासन को आइना दिखाते हुए खुद फागिंग मशीन खरीदकर मंडी क्षेत्र में फॉगिंग किया.
इस दौरान फल आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन कार्की ने कहा कि डेंगू बुखार को हल्द्वानी शहर में रोक पाना अब नगर निगम और जिला प्रशासन के बस का नहीं है, लिहाजा व्यापारी स्वयं आगे आए है और अपने- अपने क्षेत्रों में फॉगिंग करा रहे हैं.