हल्द्वानी:उत्तराखंड के सैनिक रमेश बहुगुणा की सियाचिन में ठंड से मौत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में रक्षा मंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. कांग्रेस के जिला महामंत्री हेमंत साहू के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश के सैनिक रमेश बहुगुणा की सियाचिन में ठंड से मौत हो जाने के बाद केंद्र सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवाद और सैनिकों की बात करते हैं, लेकिन सैनिकों की सुविधा के अभाव में मौत होना बहुत बड़ी लापरवाही है. लिहाजा रक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.