हल्द्वानी: नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही हैं. जो धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ होने के साथ संविधान विरोधी भी है.
CAA और NRC का विरोध जारी, हल्द्वानी में हुआ प्रदर्शन - Haldwani News
नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार पर धर्म के नाम पर हिंदू और मुस्लिम को बांटने का आरोप लगाया.
NRC और CAA के खिलाफ प्रदर्शन
ये भी पढ़ें:विंटर लाइन कार्निवल में लगी दुर्लभ फोटो प्रदर्शनी, दिखा मसूरी का 200 साल पुराना इतिहास
प्रदेश अध्यक्ष माले राजा बहुगुणा ने कहा कि केंद्र सरकार एनआरसी के नाम पर सांप्रदायिकता फैला रही है. केंद्र की मोदी सरकार जब तक एनआरसी और नागरिकता संशोधन बिल को वापस नहीं लेती तब तक विरोध जारी रहेगा.