मसूरी/नैनीतालःतिब्बत के 11वें धर्मगुरु पंचेन लामा को आज ही दिन चीन सरकार ने अपहरण कर नजरबंद कर दिया था. आज तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. अब निवार्सित तिब्बत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन सरकार पर दबाव बनाए जाने की मांग उठाई है. मसूरी में पंचेन लामा की रिहाई को लेकर तिब्बती समुदाय के लोगों ने एक दिन का भूख हड़ताल रखा. उधर, नैनीताल में लोगों ने जोरदार प्रदर्शन कर भारत सरकार एवं मानवाधिकार संगठन से उनके गुरू की खोजबीन करने की मांग की.
मसूरी तिब्बतन वुमन एसोसिएशन के अध्यक्ष शेरिंग के नेतृत्व में तिब्बती समुदाय के लोगों ने मसूरी के गांधी चौक पर एक दिन का भूख हड़ताल रखा. इस दौरान उन्होंने पंचेन लामा गेधुन छोकी न्यिमा(Gedhun Choekyi Nyima) की रिहाई की मांग की. नैनीताल के मल्लीताल स्थित तिब्बती बाजार में धर्मगुरु की लंबी उम्र और रिहाई को लेकर पूजा अर्चना की गई.
कौन हैं पंचेन लामा?पंचेन लामा गेधुन छोकी न्यिमा (Tebetan Religious Leader Panchen Lama) तिब्बतियों के धर्मगुरु हैं. वो सबसे कम उम्र के राजनीति बंदी हैं. छह साल की उम्र में उन्हें दलाई लामा की ओर से 11वें पंचेन लामा के तौर पहचान दी गई थी. 25 अप्रैल 1989 को उनका जन्म हुआ था. 6 साल की आयु में दलाई लामा की ओर से 14 मई 1995 को उन्हें 11वें पंचेन लामा के रूप में मान्यता प्रदान की गई, लेकिन इसके तीन दिन बाद ही चीन सरकार ने 17 मई 1995 को उनका अपहरण कर लिया.
उनके अपहरण को अब 27 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन उनके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है. निर्वासित तिब्बत सरकार समय-समय पर चीन सरकार से उनकी रिहाई या फिर उनके सकुशल होने को लेकर अपनी आवाज उठाती रही है. पिछले 26 साल से निर्वासित तिब्बत सरकार चीन से 11वें पंचेन लामा गेधुन छोकी न्यिमा की रिहाई की मांग कर रही है. रिहाई तो दूर, चीन सरकार उनके बारे में बताने को तैयार नहीं है.