रामनगर: ढिकुली गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक खुल्बे ने मांगों को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केसी उनियाल को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने अधिशासी अभियंता से सिंचाई नहर के ऊपर से रास्ता देने की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो राज्य स्थापना दिवस पर वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे. साथ ही उन्होंने विभाग पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
सामाजिक कार्यकर्ता ने विभाग पर लगाया परेशान करने का आरोप, आत्मदाह की दी चेतावनी
सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो राज्य स्थापना दिवस पर वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे. साथ ही उन्होंने विभाग पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.
यह भी पढ़ें-घायल को 7 किमी कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल, रोड के अभाव में डंडी-कंडियों बनी ग्रामीणों की नियति
उन्होंने कहा कि अधिकारियों से 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के साथ ही रास्ता देते हुए 70 मीटर नहर कवरिंग की परमिशन देने की मांग की है. उन्होंने कहा अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो राज्य स्थापना दिवस 9 तारीख के अवसर पर वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे. वहीं इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केसी उनियाल ने बताया कि उनके द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.