उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सामाजिक कार्यकर्ता ने विभाग पर लगाया परेशान करने का आरोप, आत्मदाह की दी चेतावनी

सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो राज्य स्थापना दिवस पर वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे. साथ ही उन्होंने विभाग पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

Dhikuli village Ramnagar nainital news
नहर के ऊपर से रास्ता देने की मांग.

By

Published : Oct 22, 2020, 11:10 AM IST

रामनगर: ढिकुली गांव के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक खुल्बे ने मांगों को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केसी उनियाल को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने अधिशासी अभियंता से सिंचाई नहर के ऊपर से रास्ता देने की मांग की. सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो राज्य स्थापना दिवस पर वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह करेंगे. साथ ही उन्होंने विभाग पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

सामाजिक कार्यकर्ता ने विभाग पर लगाया परेशान करने का आरोप.
अशोक खुल्बे ने बताया कि विभाग द्वारा सिंचाई नहर के ऊपर कई लोगों को रास्ता दिया गया है, जिसमें उनके द्वारा बार-बार सूचना अधिकार अधिनियम के तहत झूठी व मनगढ़त सूचनाएं दी जा रही हैं. गांव में हो रहे सिंचाई नहर पर अतिक्रमण पर कार्रवाई न कर उन्हें रास्ता ना दिया जाना विभाग के भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है.

यह भी पढ़ें-घायल को 7 किमी कंधे पर लादकर पहुंचाया अस्पताल, रोड के अभाव में डंडी-कंडियों बनी ग्रामीणों की नियति

उन्होंने कहा कि अधिकारियों से 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने के साथ ही रास्ता देते हुए 70 मीटर नहर कवरिंग की परमिशन देने की मांग की है. उन्होंने कहा अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो राज्य स्थापना दिवस 9 तारीख के अवसर पर वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह करने के लिए मजबूर होंगे. वहीं इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केसी उनियाल ने बताया कि उनके द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details