उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैकलॉक के पदों को भरने की मांग, 35 हजार से ज्यादा पद हैं खाली - हल्द्वानी अनुसूचित वर्ग

बैकलॉग पदों को भरने की मांग को लेकर हल्द्वानी में आज प्रदर्शन हुआ. उत्तराखंड में एससी, एसटी और ओबीसी के 35 हजार से ज्यादा बैकलॉग पद खाली हैं.

हल्द्वानी
हल्द्वानी

By

Published : Mar 15, 2021, 7:46 PM IST

हल्द्वानी: प्रदर्शनकारियों और कर्मचारियों ने एससी, एसटी और ओबीसी के बैकलॉग पदों को भरने की मांग को लेकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री से बैकलॉग के पदों को जल्द भरने की मांग की साथ ही उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

बता दें कि कांग्रेसी अनुसूचित विभाग के महानगर अध्यक्ष सूरज प्रकाश ने कहा कि राज्य गठन के बाद से राज्य में सरकारी पदों में एससी, एसटी और ओबीसी के बैकलॉग पद दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. लेकिन इसकी भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार बिल्कुल गंभीर नहीं हैं. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी के करीब 35,000 से अधिक पद खाली हैं लेकिन सरकार ने अब तक उनकी भर्तियां तक नहीं निकाली हैं.
पढ़ें:CM तीरथ को PM मोदी में दिखते हैं श्रीराम, द्वापर और त्रेता के अवतार से की तुलना
वहीं, महानगर अध्यक्ष सूरज प्रकाश ने सरकार से तत्काल बैकलॉग में खाली पड़े पदों पर भर्ती निकालकर बेरोजगारों को रोजगार देने और प्रमोशन में आरक्षण दिये जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details