रामनगर: बेलगढ़ में दो माह पूर्व युवक की मौत के मामले में एफआईआर लिखे जाने के 25 दिन बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी का घेराव किया. साथ ही उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. बसपा के लोकसभा प्रभारी विनोद कुमार अंजाना ने कहा कि अभियुक्त गणों प्रेम सिंह मेहरा एवं इंदर सिंह मेहरा के विरुद्ध कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल में धारा 302 आईपीसी एवं एससी/ एसटी एक्ट एफआईआर नंबर 0452 /2020 का मुकदमा पंजीकृत किया गया था. 25 दिन बीत जाने के बाद भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बता दें कि दो माह पूर्व बेलगढ़ में पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच हुई कहासुनी में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और मारपीट में बेलगढ़ निवासी दीपक उर्फ दीपू की दर्दनाक मौत हो गई थी. पुलिस ने दीपक की मां की तहरीर पर 1 माह पूर्व दो सगे भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. बेल गढ़ रामनगर निवासी दीपक कुमार अपनी कक्षा में पास हुआ और अपने दोस्तों को पार्टी देने जंगल गया. जंगल में ही सहपाठियों के साथ झगड़ा हो गया. जिसके बाद परिजनों को दीपक लहूलुहान हालात में पड़ा मिला.