उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट विधायक महेश जीना को धामी मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग

इन दिनों धामी मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा जोरों पर हैं. ऐसे में सल्ट की जनता ने विधायक महेश जीना को धामी मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग की है.

Etv Bharat
सल्ट विधायक को धामी मंत्री मंडल में शामिल करने की उठी मांग

By

Published : Sep 15, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 1:10 PM IST

रामनगर: सल्ट विधायक महेश जीना (Salt MLA Mahesh Jeena) को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग उठने लगी है. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र भंडारी ने कहा सल्ट की जनता चाहती है कि महेश जीना को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा सल्ट की जनता ने हर बार भाजपा का साथ दिया है. इसलिए सल्ट के निवासियों को भी उम्मीद है कि इस बार सल्ट के विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होंगे.

सल्ट विधायक महेश जीना (Salt MLA Mahesh Jeena) को प्रदेश के मंत्रिमंडल में स्थान देने की स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मांग की है. कार्यकर्ताओं ने मरचूला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नरेंद्र भंडारी ने बताया कि भाजपा की चार बार सल्ट में जीत हुई है. उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश के नए मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा कि सल्ट के विधायक महेश जीना विकास कार्यों के बल पर दो बार लगातार विधायक बने हैं. उन्होंने महेश जीना को धामी मंत्रिमंडल में स्थान देने की मांग भाजपा आलाकमान से की है.

सल्ट विधायक को धामी मंत्री मंडल में शामिल करने की उठी मांग
पढे़ं- काशीपुर में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले BJP पार्षद के समर्थन में धरना, गिरफ्तारी का विरोध

बता दें महेश जीना पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जीना (Former MLA Surendra Singh Jeena) के भाई है. सुरेंद्र सिंह जीना की कोविड-19 से मौत हो जाने के बाद उनके निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव में भाजपा ने उनके भाई महेश जीना पर भरोसा जताया था. उसके बाद उपचुनाव में जीतकर महेश जीना विधानसभा पहुंचे. उसके बाद हुए विधानसभा चुनाव में भी महेश जीना ने जीत दर्ज की. जिसके बाद अब उन्हें धामी धामी मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग उठ रही है.

Last Updated : Sep 15, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details