रामनगर:उत्तराखंड की कला और संस्कृति लोगों को हमेशा ही अपनी ओर आकर्षित करती रही है. जो समय के साथ प्रदेश की पहचान बन चुकी हैं. इसी में से एक ऐपण कला भी है. समय के साथ जो अब रोजगार का साधन भी बनता जा रहा है. वहीं, रामनगर की में महिलाएं करवा चौथ व्रत में उपयोग आने वाले सामने को ऐपण कला से सजा रही हैं. जिसे महिलाओं द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि उत्तराखंड की महिलाओं को आगे ले जाने के लिए उत्कृष्ट समूह क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है. अब ये समूह उत्तराखंड की संस्कृति को मैदानी क्षेत्रों में ले जाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. समूह की अध्यक्ष निकिता भट्ट ने कहा कि हमारे ऐसे कई त्योहार हैं ,जो त्योहार मैदानी क्षेत्रों में मनाए जाते हैं, लेकिन समय के साथ अब पर्वतीय क्षेत्रों में भी मनाया जाने लगा है.