हल्द्वानीः लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी हाई कमान ने अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश महिला अध्यक्ष सरिता आर्य ने प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों में 2 सीटों पर कांग्रेस हाई कमान से महिला प्रत्याशी घोषित करने की मांग की है.
हल्द्वानी पहुंचीं सरिता आर्य ने कहा कि उम्मीद है, कि कांग्रेस हाई कमान प्रदेश की 2 सीटों पर महिलाओं को टिकट देगी, जिससे कि महिलाओं का सम्मान हो सकेगा. उन्होंने पार्टी हाई कमान से मांग की है कि अगर 2 सीटों पर महिला प्रत्याशी घोषित नहीं किया जाता है तो कम से कम 1 सीट पर महिला प्रत्याशी को उतारा जाए. आर्य ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में कई ऐसी महिलाएं हैं जो लोकसभा सीट जीत सकती हैं.