हल्द्वानी:लॉकडाउन का सीधा असर करोड़ों लोगों पर पड़ा है. लॉकडाउन के चलते लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी कड़ी में कुमाऊं मंडल में हजारों टैक्सी चालकों के सामने लॉकडाउन का असर पड़ा है. ऐसे में टैक्सी कारोबार से जुड़े कारोबारियों ने सरकार से टैक्सी वाहनों के टैक्स इंश्योरेंस और बैंक किस्त माफ करने के मांग की है. वहीं, टैक्सी चालकों का कहना है कि उनके पास बुकिंग आ रही है, लेकिन परमिशन और पास नहीं मिलने के चलते लोग नहीं जा पा रहे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में टैक्सी चालकों के आजीविका का मुख्य साधन पर्यटक हैं, लेकिन प्रदेश में लॉकडाउन के चलते पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है. वहीं, टैक्सी चालकों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से घर में बैठे हुए हैं. आगे भी टैक्सी नहीं चलने से बैंक किस्त चुकाने और टैक्स जमा करने तक के लाले पड़े हुए हैं. ऐसे में हालात ऐसे ही रहे तो उनके आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.