हल्द्वानी: तिकोनिया चौराहा के पास बुध पार्क में प्रदर्शनकारी नर्स पदों पर स्थायी नियुक्ति की मांग (Demand for permanent appointment of nurses) को लेकर 2 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुध लेने वाला नहीं है. प्रदर्शनकारी नर्सों की स्थाई नियुक्ति और खाली पड़े 2621 पदों पर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं.
नर्सों की नियुक्ति किए जाने को लेकर युवाओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. युवा तत्काल भर्ती किए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. युवाओं का कहना है कि नर्स भर्ती प्रक्रिया (nurse recruitment process) सरकार ने आश्वासन देने के बावजूद भी नियुक्ति नहीं कर रही है. युवाओं की मांग है कि वर्ष वार नियुक्ति के माध्यम से विभिन्न अस्पतालों में खाली पड़े नर्सों के 2621 पदों को तत्काल भरा जाए.
आंदोलन कर रहे प्रशिक्षित युवा और युवतियों ने कहा जब तक सरकार 2621 पदों पर स्थायी नियुक्तियां नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. हल्द्वानी के बुध पार्क में आंदोलन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश (Congress MLA Sumit Hridayesh) पहुंचे. उन्होंने कहा सरकार को नर्सेज कोर्स कर चुके इन प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार देना चाहिए. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि नौकरी आती भी है तो उसमें घोटाला होता है.