उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2621 नर्सों के पदों पर स्थायी नियुक्ति की मांग, हल्द्वानी में युवाओं का धरना प्रदर्शन

2621 नर्सों के पदों पर स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर नर्सिंग छात्र-छात्रा हल्द्वानी के बुध पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी युवक और युवतियों का समर्थन करने कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश धरना स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने राज्य सरकार को जमकर कोसा और नर्सिंग भर्ती प्रकिया जल्द पूरी करने की मांग की.

Etv Bharat
नर्सों के पदों पर स्थायी नियुक्ति की मांग

By

Published : Aug 9, 2022, 4:07 PM IST

हल्द्वानी: तिकोनिया चौराहा के पास बुध पार्क में प्रदर्शनकारी नर्स पदों पर स्थायी नियुक्ति की मांग (Demand for permanent appointment of nurses) को लेकर 2 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी सुध लेने वाला नहीं है. प्रदर्शनकारी नर्सों की स्थाई नियुक्ति और खाली पड़े 2621 पदों पर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं.

नर्सों की नियुक्ति किए जाने को लेकर युवाओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. युवा तत्काल भर्ती किए जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. युवाओं का कहना है कि नर्स भर्ती प्रक्रिया (nurse recruitment process) सरकार ने आश्वासन देने के बावजूद भी नियुक्ति नहीं कर रही है. युवाओं की मांग है कि वर्ष वार नियुक्ति के माध्यम से विभिन्न अस्पतालों में खाली पड़े नर्सों के 2621 पदों को तत्काल भरा जाए.

हल्द्वानी में युवाओं का धरना प्रदर्शन.

आंदोलन कर रहे प्रशिक्षित युवा और युवतियों ने कहा जब तक सरकार 2621 पदों पर स्थायी नियुक्तियां नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. हल्द्वानी के बुध पार्क में आंदोलन को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के विधायक सुमित हृदयेश (Congress MLA Sumit Hridayesh) पहुंचे. उन्होंने कहा सरकार को नर्सेज कोर्स कर चुके इन प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार देना चाहिए. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि नौकरी आती भी है तो उसमें घोटाला होता है.

ये भी पढ़ें:Har Ghar Tiranga: CM धामी ने तिरंगा रैली को दिखाई हरी झंडी, गूंजे भारत माता के जयकारे

विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहां प्रदेश के मुखिया युवा हैं. कम से कम युवाओं के तरफ तो ध्यान दीजिए, लेकिन यह सरकार युवा विरोधी सरकार है. झूठे बोलने के अलावा उनके पास कुछ भी नहीं है. कांग्रेस इस इसको बर्दाश्त नहीं करेगी. हम आंदोलन करने वाले युवाओं के साथ हैं और साथ खड़े रहेंगे.

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेताओं के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ भी नहीं है, लेकिन युवा और युवतियों का कांग्रेस तत्परता से साथ देगी. स्थायी नियुक्ति किए जाने की मांग युवा लंबे समय से कर रहे हैं, जिसे सरकार को पूरा करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details