हल्द्वानी:चार राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता होली के रंग में रंगे हुए हैं. इस बार बाजार में गुलाल, रंग और पिचकारी के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे बाजार में छाए हुए हैं. वहीं, इस बार बाजारों में चाइनीज पिचकारी की जगह अब देसी पिचकारी ने ले ली है. लोग पीएम मोदी के मुखौटे के साथ-साथ देसी पिचकारी खरीद रहे हैं.
होली पर चढ़ा सियासी रंग, देसी पिचकारी और मोदी मुखौटों की बढ़ी मांग - Modi mask in Haldwani
पूरी देवभूमि आज होलीमय नजर आ रही है. बाजार रंग, गुलाल और देसी पिचकारियों से पटे हुए हैं. इस बार बाजार में मोदी मुखौटे भी खूब बिक रहे हैं.
लोगों में पीएम मोदी को लेकर इतना क्रेज है कि दुकानदार खुद ग्राहकों को लुभाने के लिए मोदी के मुखौटा पहनकर दुकानों पर बैठ सामान की बिक्री कर रहे हैं. बाजार में पीएम मोदी के मुखोटे ₹50 से लेकर ₹100 तक बिक रहे हैं. इसके अलावा बाजारों में ₹50 से लेकर ₹150 तक की पिचकारियां उपलब्ध हैं. इसके अलावा होली के पटाखे भी बाजारों में उपलब्ध हैं, जो आवाज के साथ 7 रंगों की भी बौछार करते हैं. इलेक्ट्रॉनिक पिचकारियां भी हैं जो बटन दबाते ही रंगों की बौछार करना शुरू कर देंगी.
हल्द्वानी के पटेल चौक, सिंधी चौराहा, होली बाजार मार्केट पूरी तरह से होली के दुकानों से सज चुके हैं, जहां ग्राहकों की आमद भी देखी जा रही है. दुकानदारों की मानें तो पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते होली में कारोबार पूरी तरह से ठप था. इस बार कोरोना का प्रकोप नहीं है. ऐसे में लोग जमकर होली खेल रहे हैं. उम्मीद है कि उनकी आमदनी अच्छी होगी.