हल्द्वानी:उत्तराखंड पेयजल निगम के राजकीयकरण की मांग को लेकर कर्मचारियों ने 28 अक्टूबर से बेमियादी हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है. हड़ताल से पहले निगम के कर्मचारियों ने सरकार को जगाने के लिए धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. इसी के तहत आज हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल पेयजल निगम के कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि पहले की तरह पेयजल निगम का राजकीयकरण किया जाए, नहीं तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.
कर्मचारियों का कहना है कि वो पूरी निष्ठा से काम करते आ रहे हैं. पिछले कई सालों से निगम के राजकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार और शासन निगम का राजकीयकरण करने में हीलाहवाली कर रहे हैं. ऐसे में अगर सरकार ने जल्द निगम को राजकीयकरण नहीं किया तो 28 अक्टूबर से पेयजल निगम के कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे.