उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण में बजट सत्र बढ़ाने की मांग पर अड़ी कांग्रेस, विधानसभा के आगे देंगे धरना - पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी

कांग्रेस गैरसैंण में बजट सत्र बढ़ाने की मांग पर अड़ी है. पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से मुलाकात की.

budget session
बजट सत्र

By

Published : Feb 22, 2020, 11:24 PM IST

हल्द्वानी: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात की. साथ ही गैरसैंण में बजट सत्र को बढ़ाने के लिए सरकार पर दबाव बनाने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि अगर बजट सत्र नहीं बढ़ाया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा के आगे धरना देंगे.

बजट सत्र बढ़ाने की मांग.

प्रकाश जोशी ने कहा कि तीन दिनों के बजट सत्र में विकास पर कोई चर्चा नहीं हो सकती. अन्य राज्यों में बजट सत्र काफी लंबा चलता है. जिसमें राज्य के विकास को लेकर चर्चा होती है. इसलिए उत्तराखंड सरकार को बजट सत्र को आगे बढ़ाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:चल रही थी वर माला की तैयारी, तभी पहुंचा प्रेमी और जड़ दिया थप्पड़

इंदिरा हृदयेश का कहना है कि बजट सत्र का समय बढ़ाने के लिए बिजनेस एडवाइजरी कमेटी द्वारा निर्णय लिया जाता है. जिसमें उनके अलावा कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ विधायक भी कमेटी के सदस्य हैं. वहीं, इस पर चर्चा देहरादून में की जाएगी. सरकार से बजट सत्र को बढ़ाने को लेकर बात की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details