रामनगर: बीते दिनों बारिश से आई आपदा से लोगों को काफी आर्थिकी का नुकसान हुआ है. लोगों के खेत-खलिहान के साथ ही आशियाना भी आपदा की भेंट चढ़ गए हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने सरकार से आपदा प्रभावितों के 1 एकड़ फसल के नुकसान के बदले 20 हजार रुपए मुआवजा देने की मांग की है.
रणजीत सिंह रावत ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि 18, 19 अक्टूबर को आई भीषण आपदा ने पूरे कुमाऊं में जमकर तबाही मचाई थी. जिसमें रामनगर क्षेत्र के कुछ गांव भी इससे प्रभावित हुए थे. उन्होंने कहा कि कई पीड़ितों के घर आपदा की भेंट चढ़ गए हैं, वहीं किसानों के खेत में खड़ी व कटी धान की फसल भी पूरी तरह चौपट हो गई. उन्होंने कहा कि किसान जब अपना धान कांटे पर तुलवाने जा रहे हैं तो उनका धान तोला नहीं जा रहा है क्योंकि पानी के कारण धान में नमी आ गई है.