हल्द्वानीः गौलापार इलाके में आतंक का पर्याय बन चुके बाघ को ग्रामीणों ने पकड़ने की मांग उठाई है. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ के आतंक के चलते ग्रामीण दहशत के साए में जी रहे हैं और पूरी रात जागकर अपनी और अपने जानवरों की सुरक्षा कर रहे हैं. वे कहते हैं कि हाथियों के आतंक से लोग पहले से ही परेशान हैं अब बाघ का आतंक शुरू हो गया है. बाघ इलाके की दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर चुका है. वहीं, कुछ मवेशियों को निवाला बना चुका है.
बता दें कि इसी सप्ताह घास काटने गई दो महिलाओं पर बाघ ने हमला कर दिया था. दोनों महिलाएं गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलाव काली नगर दानी बांगर इलाके में एक गाय और कई पालतू कुत्तों को भी बाघ निवाला बना चुका है. इलाके में बाघ के लगातार हमले से लोग दहशत में हैं. आज ग्रामीणों ने वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त जीवन चंद्र जोशी से मुलाकात की और बाघ को आदमखोर घोषित करने या पिंजरा लगाकर बाघ को रेस्क्यू करने की मांग की.