रामनगर:ग्रामीणों ने कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड पर उनका जमा किया हुआ पैसा वापस नहीं देने का आरोप लगाया है. साथ ही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाल को ज्ञापन सौंपा है. ग्राम बसई के पूर्व प्रधान शेखर चंद्र के नेतृत्व में महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जहां उन्होंने कोतवाल अबुल कलाम को ज्ञापन सौंपा.
महिलाओं का कहना है कि ग्राम बसई, धर्मपुर औलिया और पिरूमदारा क्षेत्र में कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की शाखा खोली गई थी. जिसमें महिला एजेंट सरोज रावत द्वारा ग्राम बसई में करीब 30 महिलाओं का डेली व मासिक खाता खोला गया था. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके खाते की 1 साल की अवधि पूरी होने के बाद भी उनकी जमा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने महिला एजेंट पर पैसे मांगने पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है.