उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली CM केजरीवाल पहुंचे हल्द्वानी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - दिल्ली CM का कुमाऊं दौरा आज

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह चार्टर्ड प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए हल्द्वानी पहुंच चुके हैं. हल्द्वानी पहुंचने पर उनका आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया.

haldwani news
haldwani news

By

Published : Sep 19, 2021, 8:23 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 1:57 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (uttarakhand assembly election-2022) में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह चार्टर्ड प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए हल्द्वानी पहुंच चुके हैं. हल्द्वानी पहुंचने पर उनका आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया.

गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार कुमाऊं की आर्थिक राजधानी में जनसभा को सम्बोधित करने जा रहे हैं. इससे पूर्व वह देहरादून में दो कार्यक्रम कर चुके हैं. हल्द्वानी में कार्यक्रम से वह कुमाऊं के वोटर्स ओर युवाओं को साधने का काम करेंगे.

वहीं, इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने देहरादून दौरे पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद सियासी दलों की नींद उड़ गई थी. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का कुमाऊं दौरा अहम माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो अरविंद केजरीवाल पहाड़ के युवाओं को लुभाने के लिए हर संभवत: अपना चुनावी दांव खेलते हुए चुनाव में युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए बेरोजगारी भत्ता का घोषणा कर सकते हैं.

क्योंकि, उत्तराखंड में करीब 9 लाख युवा बेरोजगार है. वोट बैंक के तहत युवाओं की अच्छी खासी उत्तराखंड में तादाद है. ऐसे में संभवत: अरविंद केजरीवाल प्रति महीना 2000 से लेकर ₹5000 तक के बेरोजगारी भत्ते का ऐलान कर सकते हैं.

पढ़ें:सुमित हृदयेश ने कई लोगों को दिलाई कांग्रेस की सदस्यता

तय कार्यक्रम के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11:00 बजे चार्टर्ड प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से होते हुए हल्द्वानी पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि वह 1 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे. जिसके बाद केजरीवाल तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे. वहीं, रामलीला मैदान में तिरंगा यात्रा का समापन होगा और केजरीवाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद अरविंद केजरीवाल सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे.

Last Updated : Oct 18, 2021, 1:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details