हल्द्वानी:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 (uttarakhand assembly election-2022) में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह चार्टर्ड प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए हल्द्वानी पहुंच चुके हैं. हल्द्वानी पहुंचने पर उनका आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया.
गौरतलब है कि सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार कुमाऊं की आर्थिक राजधानी में जनसभा को सम्बोधित करने जा रहे हैं. इससे पूर्व वह देहरादून में दो कार्यक्रम कर चुके हैं. हल्द्वानी में कार्यक्रम से वह कुमाऊं के वोटर्स ओर युवाओं को साधने का काम करेंगे.
वहीं, इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने अपने देहरादून दौरे पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा के बाद सियासी दलों की नींद उड़ गई थी. ऐसे में अरविंद केजरीवाल का कुमाऊं दौरा अहम माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो अरविंद केजरीवाल पहाड़ के युवाओं को लुभाने के लिए हर संभवत: अपना चुनावी दांव खेलते हुए चुनाव में युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए बेरोजगारी भत्ता का घोषणा कर सकते हैं.