उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने जनसभा की, अल्पसंख्यक वोटर्स को साधने में जुटे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly elections) में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. कांग्रेस और बीजेपी के साथ आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में जनसभा की.

uttarakhand assembly elections
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

By

Published : Dec 3, 2021, 12:31 PM IST

Updated : Dec 3, 2021, 12:48 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections) नजदीक है. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी (Uttarakhand Aam Aadmi Party) अल्पसंख्यक वोटरों को साधने में जुट गई है. हल्द्वानी में आज दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने बनभूलपुरा में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में जनसभा की.

उन्होंने कहा की उत्तराखंड की जनता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मॉडल के साथ है, इमरान हुसैन ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया की पिछले 21 साल से उत्तराखंड में इन दोनों पार्टियों की नूराकुश्ती चल रही है, उत्तराखंड में केवल मुख्यमंत्री बदले जा रहे हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिनके पास टिकाऊ मुख्यमंत्री ही नहीं है वो राज्य क्या चलाएंगे.

हल्द्वानी में दिल्ली के मंत्री इमरान हुसैन ने जनसभा की.

पढ़ें:HNB गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव होने से छात्रों में खुशी, जमकर की आतिशबाजी

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा समस्या पलायन और बेरोजगारी है. अगर उनकी सरकार आती है तो सबसे पहला पलायन और रोजगार को लेकर काम करेगी. साथ ही दिल्ली मॉडल के तर्ज पर बिजली-पानी लोगों को दिए जाने का काम किया जाएगा और आम आदमी पार्टी ने इसकी घोषणा कर दी है.

Last Updated : Dec 3, 2021, 12:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details