उत्तराखंड

uttarakhand

25 मई को 151 परीक्षा केंद्रों पर होगी डीएलएड की परीक्षा, 33342 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा

25 मई को होने वाली D.El.Ed परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. उत्तराखंड बोर्ड ने इसे लेकर आज बैठक की. जिसमें सचिव ने समस्त नोडल अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापकों ने हिस्सा लिया.

By

Published : May 19, 2022, 4:09 PM IST

Published : May 19, 2022, 4:09 PM IST

uk deled exam preparation fast
25 मई को होगा uk deled exam

रामनगर: 25 मई को डीएलएड (D.El.Ed) की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसे लेकर आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की सचिव ने समस्त नोडल अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापकों के साथ अहम बैठक की. सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 25 मई को 10 से 12:30 बजे तक डीएलएड की परीक्षा 151 परीक्षा केंद्रों पर होंगी. इसमें 33,342 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण किया है.

सचिव नीता तिवारी ने बताया 29 शहरों में यह परीक्षा होने जा रही है. जिसमें 29 नोडल अधिकारी तैनात रहेंगे. हर परीक्षा केंद्र पर एक एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई की जाएगी. मुख्य शिक्षा अधिकारी अपने जिले के मुख्य नियंत्रक के रूप में परीक्षा संपन्न कराएंगे. साथ ही सचिव नीता तिवारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र में किसी पेन, आईडी कार्ड के अलावा किसी भी प्रकार की सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते हैं.

25 मई को 151 परीक्षा केंद्रों पर होगी डीएलएड की परीक्षा.

पढ़ें-दुबई से लौटे महाराज, बोले- जल्द आएगा अरब से इन्वेस्टमेंट, चारधाम यात्रा पर कही ये बात

जिसमें मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,पर्स आदि किसी भी प्रकार की सामग्री इत्यादि परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थियों के लिए तथा ड्यूटी कर रहे कार्मिक अधिकारी सभी के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details