उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए कुमाऊं के लोगों का बढ़ा इंतजार, जानिए देरी का कारण

Delay in running of Vande Bharat Express Train for Haldwani हल्द्वानी तक ट्रेन से सफर करने वाले कुमाऊं के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए अभी रुकना पड़ेगा. बरसात के दौरान शंटिंग लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण वंदे भारत ट्रेन का संचालन नहीं हो पा रहा है. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आश्वासन दिया कि कुछ जरूरी निर्माण कार्य होने के बाद वंदे भारत ट्रेन हल्द्वानी तक दौड़ेगी.

Vande Bharat Express Train
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 30, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Nov 30, 2023, 2:49 PM IST

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए बढ़ा इंतजार

हल्द्वानी: देहरादून के बाद काठगोदाम से जल्द वंदे भारत ट्रेन चलने की उम्मीद जताई जा रही थी. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के प्रयासों से वंदे भारत ट्रेन जल्द चलने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन अब लोगों को वंदे भारत ट्रेन के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.

वंदे भारत ट्रेन चलाने में अभी देरी: रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि काठगोदाम से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की कवायद भी शुरू हो गई थी. लेकिन आपदा के दौरान हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से लगी गौला नदी से क्षतिग्रस्त हुई रेलवे लाइन के कारण वंदे भारत ट्रेन चलाने में अड़चन आ रही है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक के किनारे बाउंड्री वॉल भी की जानी है. इस वजह से वंदे भारत ट्रेन संचालन में देरी हो रही है.

क्षतिग्रस्त शंटिंग लाइन बनी बाधा: अजय भट्ट ने बताया कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन नंबर 3 शंटिंग लाइन गौला नदी की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हुई थी. जिसको बनाने की कवायद चल रही है. इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों से लगातार वार्ता की जा रही है. क्षतिग्रस्त रेल लाइन को ठीक करने के लिए बजट भी आ गया है. रेलवे शंटिंग लाइन के सर्वे का काम चल रहा है. रेलवे ट्रैक ठीक होते ही ट्रेन संचालन की कवायद शुरू कर दी जाएगी.

रेलवे ट्रैक के दोनों ओर दीवार भी बनेगी: उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय ने भी यहां से ट्रेन चलाने का मन बना लिया है. लेकिन क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक के चलते ट्रेन संचालन में देरी हो रही है. गौरतलब है हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक नंबर 3 बरसात के दौरान नदी में समा गया था. रेलवे ट्रैक को ठीक करने की कवायद काफी दिनों से चल रही है, लेकिन ट्रैक का काम नहीं हो पाया है. इसके अलावा रेलवे ट्रैक के दोनों ओर बाउंड्री वॉल भी बननी है, जिससे कि वंदे भारत ट्रेन चलने के दौरान रेलवे ट्रैक पर कोई पशु या जंगली जानवर ना आए. उम्मीद जताई जा रही है कि अभी भी वंदे भारत ट्रेन के लिए कुमाऊं मंडल के लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं मंडल में जल्द हो सकता है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन, लोगों का सफर होगा आसान

Last Updated : Nov 30, 2023, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details