उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शाबाश: कालाढूंगी के दीपक नेगी ने लंबी कूद में जीता गोल्ड मेडल

वाराणसी में आयोजित तृतीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Masters Athletics Championship 2021) में कालाढूंगी के दीपक नेगी ने गोल्ड मेडल जीता है. यह पदक उन्होंने लंबी कूद (Deepak negi won gold medal in long jump) में जीता है.

Deepak Negi won gold medal in long jump
कालाढूंगी के दीपक नेगी ने लंबी कूद में जीता गोल्ड मेडल.

By

Published : Dec 2, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 3:40 PM IST

कालाढूंगीःनैनीताल जिले केकालाढूंगी के दीपक नेगी (Deepak Negi) ने राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 (National Masters Athletics Championship 2021) में गोल्ड मेडल जीता है. दीपक नेगी ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक (gold medal in long jump) जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.

बता दें कि वाराणसी के डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में तृतीय नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (third national masters athletics championship) आयोजित की गई थी. इसमें कालाढूंगी के दीपक नेगी ने स्वर्ण पदक जीतकर (Deepak Negi won gold medal in long jump) प्रदेश के साथ ही देश का नाम भी रोशन किया है. दीपक नेगी ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीतकर कालाढूंगी के लोगों को खुशी मनाने का मौका दिया है.

कालाढूंगी के दीपक नेगी ने लंबी कूद में जीता गोल्ड मेडल

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड की बेटी अदिति भट्ट ने हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Masters Athletics Championship) वाराणसी में उत्तराखंड से 82 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जबकि, देशभर के 2500 प्रतिभागी शामिल हुए थे. जिसमें उत्तराखंड के दीपक नेगी ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीता (Deepak Negi of Uttarakhand won gold medal in long jump) है. दीपक को बलिया से लोकसभा के सदस्य वीरेंद्र सिंह 'मस्त' ने गोल्ड मेडल से नवाजा.

ये भी पढ़ेंःओलंपिक की हैट्रिक गर्ल वंदना को मिला अर्जुन पुरस्कार, शीतल राज भी नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड से सम्मानित

अंतराष्ट्रीय स्तर 23 मेडल जीते चुके दीपक नेगीःकालाढूंगी निवासी दीपक नेगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक अपने नाम कर चुके हैं. दीपक नेगी अभी तक अंतराष्ट्रीय स्तर 23 मेडल जीते चुके हैं. जिनमें 13 स्वर्ण पदक (Gold medal), 3 रजत पदक (Silver medal) और 7 कांस्य पदक (bronze medal) शामिल हैं. दीपक नेगी ने जापान, इटली, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया, थाईलैंड आदि देशों में खेलकर भारत को गौरवान्वित किया है और पदक जीतकर देश का नाम रोशन भी किया है.

Last Updated : Dec 2, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details