हल्द्वानी:लालकुआं विधानसभा में एक ऐसा गांव है जो पंचायती राज की योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रदेश में सबसे अव्वल है. राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित यह गांव दीना ग्रामसभा के नाम से मशहूर है. हल्दूचौड़ की यह ग्रामसभा केंद्रीय और पंचायती राज योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारने वाली एकमात्र ग्राम सभा है. यह गांव पूरी तरह से खुले में शौच मुक्त है. पीएम मोदी दीना ग्राम सभा को सशक्त पंचायती राज पुरस्कार से सम्मानित कर चुके हैं.
ग्राम प्रधान बीडी खोलिया ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य गांव को सशक्त करना है और उन्होंने लोगों को जागरुक करने के लिए रंग-बिरंगे बैनर और बोर्ड लगाए हैं, जिससे पीएम के स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण बचाओ अभियान, शौचालय मुक्त गांव का प्रचार का प्रचार भी हो रहा है.