उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से प्रधान बंदी रक्षक को मिली धमकी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर उत्तराखंड में जेल के कर्मचारी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है. ये पूरा मामला हल्द्वानी जेल से जुड़ा है. जिस प्रधान बंदी रक्षक को धमकी मिली है, उसने हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 10:47 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले की हल्द्वानी जेल में तैनात प्रधान बंदीरक्षक को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फोन पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. बंदी रक्षक ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मामला दर्ज कराया है.

कारागार के प्रधान बंदीरक्षक देवेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त को उनके मोबाइल में अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें जेल में बंद कैदी कवि बिष्ट का ध्यान रखने को कहा गया, ध्यान न देने पर जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं 31 अगस्त को दोबारा नए नंबर से वाइस कॉल आई और कॉलर ने अपना नाम हरमन बताया और बंदी कवि बिष्ट का ध्यान न देने पर जान से मारने की धमकी दी. फोन करने वाले ने कहा कि जो भी खर्चा चाहिए ले लो, तुम्हारी बेटी की शादी भी है. कवि बिष्ट का ध्यान नहीं दिया तो पूरा परिवार निपट जाएगा.
पढ़ें-UKSSSC Paper Leak: ब्लैकलिस्ट होगी आउटसोर्सिंग एजेंसी, बाहरी व्यक्तियों के लिए आयोग में एंट्री बंद

तीसरी बार में व्हॉटसएप पर कॉल आई और कॉलर ने वही धमकी हुए कहा कि मेरा अंबाला जेल का रिकॉर्ड पता कर लेना गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हूं, जेल में कवि को कोई दिक्कत हुई तो तेरे पूरे परिवार को मरवा दूंगा. हल्द्वानी उप कारागार में बंद कैदी कवि बिष्ट थाना लालरू, मोहाली पंजाब का रहने वाला है. इसके विरुद्ध अंबाला, पंजाब व हल्द्वानी में लूट के सात मुकदमे दर्ज हैं.

वर्तमान में हल्द्वानी जेल में बंद है जो ट्रायल पर है. प्रधान बंदी रक्षक के तहरीर पर हल्द्वानी कोतवाली कोतवाली में कैदी कवि बिष्ट सहित दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली निरीक्षक हरेंद्र चौधरी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. मामला बिश्नोई गैंग से जुड़ा है या नहीं जांच के बाद पता चलेगा.
पढ़ें-रानीपुर पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का गैंगस्टर है. वह मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है. ऐसे में एक बार बिश्नोई गैंग के नाम पर प्रधान बंदी रक्षक को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बंदी रक्षक डरा सहमा है और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि कवि बिष्ट को अन्य कैदियों की तरह हल्द्वानी जेल में रखा जाता है. जेल में इसका व्यवहार ठीक नहीं है. प्रधान बंदी रक्षक धमकी के मामले में पुलिस में तहरीर दी गई है पुलिस पूरे मामले में करवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details