रामनगर: नदी पार करते हुए डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. व्यक्ति के डूबने की ये घटना रामनगर की रविवार देर शाम की है.
नदी में डूबकर व्यक्ति की मौत: रामनगर के कालू सिद्ध का रहने वाला एक व्यक्ति रामनगर के प्रसिद्ध हनुमान धाम में गार्ड की नौकरी पर तैनात था. बताया जा रहा है कि रविवार शाम ये व्यक्ति छुट्टी के बाद नदी पार कर शॉर्टकट रास्ते से अपने गांव रामनगर के कालूसिद्ध जा रहा था. इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ा और वो नदी में जा गिरा. नदी के तेज बहाव में बह गया.
गार्ड की नौकरी करता था वीर सिंह: वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि रामनगर के ग्राम कालूसिद्ध निवासी वीर सिंह उम्र 70 वर्ष डूब गए. वीर सिंह हनुमान धाम में गार्ड की नौकरी करते थे. रविवार को वापस ड्यूटी से घर आ रहे थे. लेकिन घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा उनकी खोजबीन की गई.
कोसी नदी में मिला शव: घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस एवं दमकल कर्मियों द्वारा कालू सिद्ध के समीप स्थित कोसी नदी में सर्च अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि वीर सिंह का शव नदी से बरामद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:दंगलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने गई युवती और किशोरी नयार नदी में डूबीं, दोनों की मौत
कोटद्वार में भी हुआ हादसा: उधर पौड़ी जिले के कोटद्वार में भी आज सुबह बड़ा हादसा हो गया था. यहां एक युवती और एक किशोरी मंदिर में जलाभिषेक को गई थीं. दोनों जलाभिषेक से पहले नयार नदी में स्नान करने चली गईं. नयार नदी में डूबकर दोनों की मौत हो गई थी.