हल्द्वानी: जमरानी स्थित गौला नदी में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नदी में केमिकल डाले जाने से बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हो गई. मछलियों की मौत के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि जो भी लोग मछलियों की मौत के दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत राजस्व उप निरीक्षक से की है.
वहीं मछलियों के मरने से नदी का पानी भी दूषित हो गया है. लोगों का कहना है कि जमरानी स्थित गौला नदी में देर रात कुछ शरारती तत्वों द्वारा केमिकल मिला दिया गया था. जिसके चलते नदी का पानी दूषित हो गया और बड़ी संख्या में मछलियां भी मर गईं.