उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने वाले युवक की मौत, स्मैक नहीं मिलने पर उठाया था कदम

बीते दिन हल्द्वानी डहरिया निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने नशा (स्मैक) न मिलने पर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है.

haldwani
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 13, 2021, 1:12 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 1:31 PM IST

हल्द्वानी: बीते दिनों शहर में एक युवक ने खुद को आग लगा ली थी. युवक ने आज सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था. स्मैक न मिलने की वजह से उसने ये कदम उठाया था.

गौर हो कि बीते दिनों हल्द्वानी डहरिया निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने नशा न मिलने पर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली थी. आनन-फानन में परिजन युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. उसने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.

पढ़ें-सुशीला तिवारी अस्‍पताल में भिड़े डॉक्टर और तीमारदार, बंधक बनाकर पीटने का लगाया आरोप

बता दें कि हल्द्वानी में इन दिनों नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. स्मैक के नशे की गिरफ्त में आने से कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है. पुलिस की सख्ती के बाद भी नशे के कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है. इस साल जनवरी से मई तक कुमाऊं पुलिस ने नशे के 140 सौदागरों को अरेस्ट किया है. इस दौरान 650 ग्राम स्मैक बरामद कर 116 मामले दर्ज किए हैं.

Last Updated : Jul 13, 2021, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details