उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मामूली विवाद में घर पर की फायरिंग, जान से मारने की दी धमकी - हल्द्वानी हुिंदी समाचार

बताया जा रहा है कि विनय सागर नाम के युवक के घर के बाहर फायरिंग की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई. घटना की सूचना मिलते ही भोटिया पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

haldwani
मामूली विवाद को लेकर युवक पर जानलेवा हमला

By

Published : Feb 15, 2021, 7:48 AM IST

हल्द्वानी:भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि बेलेजली लॉज में किसी मामूली विवाद को लेकर युवक पर फायर झोंका गया, जिसमें युवक बाल-बाल बच गया. फिलहाल युवक ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मामूली विवाद में घर पर की फायरिंग.

बताया जा रहा है कि विनय सागर नाम के युवक के घर के बाहर फायरिंग की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई. घटना की सूचना मिलते ही भोटिया पड़ाव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़ित विनय सागर ने बताया कि शुभम शर्मा नाम के युवक ने उस पर फायरिंग कर उसे जान से मारने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: सोमवार से दून अस्पताल में शुरू होंगे ऑपरेशन, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा

जानकारी के मुताबिक शुभम शर्मा के छोटे भाई से विनय सागर का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद शुभम शर्मा विनय सागर के घर के बाहर पहुंच फायरिंग की और जान से मारने की धमकी भी दी. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: MLA चीमा को मंत्री यशपाल आर्य ने दी नसीहत, कहा- CM के सामने रखें अपनी बात

चौकी प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी का कहना है कि युवक की तहरीर के आधार पर CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. घटना की असली वजह का पता लगाकर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details