कालाढूंगी: रामनगर तराई पश्चिमी के बन्नाखेड़ा रेंज के अंतर्गत धमोला बीट में गस्त के दौरान आज सुबह गस्ती दल को एक गुलदार के शावक का शव मिला. वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक प्रथम दृष्टया मौत की वजह आपसी संघर्ष बताया जा रहा है.
कालाढूंगी के जंगल में मिला गुलदार का शव, आपसी संघर्ष में गई जान - forest department ramnagar
कालाढूंगी के धमोला के आरक्षित वन क्षेत्र में एक शावक का शव मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव को जला दिया गया.
गुलदार
पढ़ें:लॉकडाउनः पहाड़ों में सोशल डिस्टेंसिंग का कहीं हो रहा पालन, कहीं उड़ रहीं धज्जियां
रामनगर के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि बन्नाखेड़ा रेंज के धमोला बीट के अंतर्गत आज एक गुलदार का शव मिला. टीम द्वारा क्षेत्र का मौका मुआयना किया गया, जहां आपसी संघर्ष के निशान मिले. अंदेशा लगाया जा रहा है कि गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में हुई होगी. वहीं शावक की उम्र डेढ़ साल बताई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.