हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला बाईपास पुल के नीचे शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक की शिनाख्त 23 वर्षीय रामनगर निवासी जाटव बस्ती का रहने वाला है, जिसका नाम लखन पुत्र संजय है. मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि संभवत: युवक ने पुल से नदी में कूदकर आत्महत्या की होगी.