ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में संदिग्ध परिस्थियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Ramnagar murder case

रामनगर में एक युवक का शव उसके घर के पास ही संदिग्ध अवस्था में मिला है. मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. साथ ही न्याय की गुहार लगाई है.

Dead body of youth found in Ramnagar
संदिग्ध परिस्थियों में मिला युवक का शव
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 3:24 PM IST

रामनगर: सोमवार देर रात ग्राम सांवल्दे क्षेत्र में एक युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी.

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सांवल्दे पश्चिम निवासी भोपाल सिंह बिष्ट उर्फ रोहित (30 वर्ष) का शव सोमवार की रात लगभग 12 बजे उसके घर से कुछ दूरी पर संदिग्ध अवस्था में मिला. मृतक के गले पर धारदार हथियार के निशाने थे. शव का आज पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड STF ने सोनीपत से साइबर अपराधी को दबोचा, KBC के नाम पर ठगे थे ₹31 लाख

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा. परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं मृतक के पिता मोहन सिंह ने कहा उनका पुत्र नशे का आदी था. उन्होंने अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details