उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल में क्षत विक्षत हालत में मिला युवक का शव, 10 दिनों से था लापता

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में 42 वर्षीय मुस्तकीम का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. युवक 10 दिन पहले लापता हुआ था.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Oct 14, 2021, 9:07 PM IST

रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में 10 दिन पहले गायब हुए 42 वर्षीय मुस्तकीम नाम के शख्स का शव वन विभाग को क्षत-विक्षत हालत में मिला है. युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली का घेराव करते हुए घटना का खुलासा करने की मांग की है.

गुरुवार की शाम ढेला जंगल में युवक का शव मिला. शव के कई टुकड़े किए गए थे. शव की पहचान 10 दिन पहले गायब हुए मुस्तकीम के रूप में हुई. वहीं बुधवार को भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के जंगलों में पुलिस व वन विभाग द्वारा मुस्तकीम की तलाश की गई थी लेकिन मुस्तकीम का मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ था.

ये भी पढ़ेंः 6 साल की मासूम से रेप का प्रयास, आरोपी पहुंचा जेल

पुलिस व वन विभाग के मुताबिक मुस्तकीम को बाघ द्वारा शिकार किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने मुस्तकीम की हत्या की आशंका जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details