रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में 10 दिन पहले गायब हुए 42 वर्षीय मुस्तकीम नाम के शख्स का शव वन विभाग को क्षत-विक्षत हालत में मिला है. युवक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली का घेराव करते हुए घटना का खुलासा करने की मांग की है.
गुरुवार की शाम ढेला जंगल में युवक का शव मिला. शव के कई टुकड़े किए गए थे. शव की पहचान 10 दिन पहले गायब हुए मुस्तकीम के रूप में हुई. वहीं बुधवार को भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज के जंगलों में पुलिस व वन विभाग द्वारा मुस्तकीम की तलाश की गई थी लेकिन मुस्तकीम का मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ था.