हल्द्वानी: बीते दिनों नैनीताल जिले के काकड़ी घाट स्थित कोसी नदी में नहाने के दौरान हल्दूचौड़ गंगापुर कबडाल के बच्चीनवाड निवाशी रोहित कुमार बह गया था. जिसका शव काफी खोजबीन के बाद चौथे दिन मिल गया है. कोसी नदी का बहाव तेज होने से खोजबीन में काफी परेशानियां सामने आ रही थी.
गौर हो कि एसडीआरएफ व स्थानीय लोग बीते तीन दिनों से युवक की खोजबीन में लगे थे. जिसका शव चौथे दिन मिल गया है. मृतक हल्दूचौड़ गंगापुर कबडाल के बच्चीनवाड का रहने वाला था. मंगलवार की सुबह चलाये गए अभियान में काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक का शव घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद किया.