उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोसी नदी में बहे युवक का मिला शव, बहाव तेज होने से रेस्क्यू में आई परेशानी - Haldwani Kosi River

बीते दिन कोसी नदी में बहे युवक का शव मिल गया है. कोसी नदी का बहाव तेज होने से खोजबीन में काफी परेशानियां सामने आ रही थी.

Haldwani News
कोसी नदी में बहे युवक का मिला शव

By

Published : Jun 29, 2021, 9:22 AM IST

हल्द्वानी: बीते दिनों नैनीताल जिले के काकड़ी घाट स्थित कोसी नदी में नहाने के दौरान हल्दूचौड़ गंगापुर कबडाल के बच्चीनवाड निवाशी रोहित कुमार बह गया था. जिसका शव काफी खोजबीन के बाद चौथे दिन मिल गया है. कोसी नदी का बहाव तेज होने से खोजबीन में काफी परेशानियां सामने आ रही थी.

गौर हो कि एसडीआरएफ व स्थानीय लोग बीते तीन दिनों से युवक की खोजबीन में लगे थे. जिसका शव चौथे दिन मिल गया है. मृतक हल्दूचौड़ गंगापुर कबडाल के बच्चीनवाड का रहने वाला था. मंगलवार की सुबह चलाये गए अभियान में काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक का शव घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद किया.

पढ़ें-नशे में घुत युवक ने नैनीझील में लगाई छलांग, सैलानियों ने बचाई जान

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है, साथ ही शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि युवक रोहित अपने छोटे भाई सौरभ और चार दोस्तों के साथ शनिवार को घूमने गया था. काकड़ी घाट नावली के पास कोसी नदी में नहाने के दौरान रोहित नदी की धारा में बह गया था, जिसे दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details