उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल मॉल रोड किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस - nainital latest news

नैनीताल मॉल रोड अज्ञात युवक का शव देखे जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया. फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 2:03 PM IST

नैनीताल:शहर के मॉल रोड में चर्च के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव सड़क किनारे बेंच पर पड़ा था. स्थानीय लोगों ने शव बेंच में होने की सूचना 108 के माध्यम से पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रथम दृष्टया युवक को बेहोश मानकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस युवक के बारे में लोगों से पूछताछ कर रही है.

अज्ञात युवक का मिला शव:जानकारी देते हुए तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे बेंच पर युवक के मूर्छित होने की सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस और 108 ने मिलकर युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. कुछ लोगों ने नैनीताल के आसपास के क्षेत्र के रहने की बात कही है.
पढ़ें-घर से घूमने निकले प्रतिष्ठित व्यापारी के बेटे का कार में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

शिनाख्त करने में जुटी पुलिस:युवक की पहचान को लेकर आसपास के थानों व स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रख दिया है. एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था और बारिश में भीगने के चलते उसकी मौत हुई होगी. फिलहाल पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है. युवक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details