नैनीताल: नैनी झील में संदिग्ध परिस्थितियों में एक टूरिस्ट गाइड का शव मिला. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने की कोशिश की. जिसमें मृतक टूरिस्ट गाइड की पहचान ललित सिंह के रूप में हुई. ललित सिंह मेहरागांव दन्या अल्मोड़ा का रहने वाला था.
बता दें नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में झील में शव मिलने से हड़कंप मच गया. झील में शव की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत कर शव झील से बाहर निकाला. शव की शिनाख्त मेहरागांव दन्या अल्मोड़ा निवासी ललित सिंह के रूप में हुई, जो शहर में गाइड का कार्य करता था. युवक की मौत के पीछे आत्महत्या कारण माना जा रहा है.