उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिन से लापता युवक का शव 300 फीट गहरी खाई में मिला, सड़क पर खड़ी थी स्कूटी - नैनीताल ताजा समाचार टुडे

300 फीट गहरी खाई में युवक का शव मिलने से नैनीताल में सनसनी फैल गई. युवक चार जुलाई से लापता था. युवक की स्कूटी सड़क पर खड़ी हुई थी. ऐसे में पुलिस हादसा और हत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है.

Nainital
Nainital

By

Published : Jul 6, 2022, 9:20 PM IST

नैनीताल: बीती चार जुलाई को लापता हुए युवक का शव पाइनस इलाके के पास खाई में मिला (Dead body found in ditch). पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत कोई हादसा या फिर उसकी हत्या की गई है, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि भवाली मल्ला निगलाट निवासी मुकेश टम्टा बीती चार जुलाई से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. बुधवार दोपहर को मुकेश टम्टा की स्कूटी पाइनस क्षेत्र में खड़ी दिखाई दी.
पढ़ें-CM धामी के गृहक्षेत्र में व्यापारी ने किया सुसाइड, जान देने से पहले VIDEO बनाकर बताया पूरा हाल

पुलिस के मुताबिक परिजनों को कुछ अनहोनी की आशंका हुआ और उन्होंने खाई में उतरकर देखा तो थोड़ी नीचे जाने पर मुकेश की चप्पल दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन खाई करीब 300 फीट गहरी थी, इसीलिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया.

एसडीआरएफ की टीम जब नीचे खाई में उतरी तो उन्होंने मुकेश का शव दिखाई दिया (Dead body of missing youth found). इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस सुपुर्द किया. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि ये हादसा या फिर मुकेश की हत्या की गई है, इसके बारे में पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कर पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details